छाया युद्घ में दिखा जमींदार का आतंक








छाया युद्घ में दिखा जमींदार का आतंक

Dec 26, 10:01 pm


आलय के कलाकारों ने किया नाटक का मंचन
भागलपुर, विश्वविद्यालय संवाददाता : सांस्कृतिक संस्था आलय के कलाकारों ने रविवार की शाम कला केन्द्र में वरिष्ठ कथाकार डॉ. देवेन्द्र सिंह द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया, जिसमें जमींदारों द्वारा गरीबों पर ढाए गए जुल्म की घटना को बखूबी से दर्शकों के सामने रखा। जुल्म के शिकार लोग गांव से पलायन कर जब शहर पहुंचते हैं तो वहां भी अपनी मर्जी से नहीं जी पाते हैं। डर वहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ता। इस नाटक में प्रभाकर प्रभंजन एक पढ़े-लिखे युवक की भूमिका निभाता है, जो गांव में जमींदार के जुल्म का शिकार हो शहर में आकर एक अखबार में पत्रकार बन जाता है। शहर में भी वह जुल्म को अपनी आंखों से देखता है लेकिन विरोध नहीं कर पाता। लेकिन वह अच्छे समाज निर्माण की सपने देखता है। नाटक में संगीत शैलैश और सिल्टू, प्रकाश रंजीत का था। प्रभंजन की भूमिका रितेश ने और प्रमिला की भूमिका श्वेता  ने  निभाई और ठाकुर की भूमिका में अतुल थे जबकि दिवाकर ने दलित फेकन की भूमिका निभाई  इसके अलावा सूरज, प्रियंका अंबर, संजीव, राकेश,  आंनद आदि ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई। इस नाटक का निर्देशन टेलीविजन इंस्टीच्यूट पुणे के अंतिम वर्ष के छात्र गणेश कुमार ने किया

टिप्पणियाँ