जेबकतरा दिखा गई हकीकत


जेबकतरा दिखा गई हकीकत

May 03, 11:13 pm
भागलपुर, हमारे प्रतिनिधि : स्थानीय कला केन्द्र में मंगलवार की शाम राग पुरिया धना के साथ मिलकर गहरी हुई। सितारवादक पंडित राजेश मिश्र व तबलावादक अनुमेह मिश्र के संगत से तीन दिवसीय नाट्य उत्सव की शुरुआत हुई। मदन झा के निर्देशन में नाट्य संस्था आलय के कलाकारों ने नाटककार शहादत हसन मंटो का नाटक जेबकतरा का मंचन कर समाज की विकृतियों पर प्रहार किया। संस्था के कलाकारों अतुल, ओम सुधा   श्वेता भारती, हिमांशु शेखर, रीतेश रंजन ने सहयोगी कलाकारों सूरज, दिवाकर, विक्रम के साथ मिलकर इस  नाटक के माध्यम से समाज के अमीर वर्ग में अलग-अलग रूप में छुपे जेबकतरों को बेनकाब करने की कोशिश की। उन्होंने दिखाया कि समाज के सफेदपोश बेईमानों ने इसे किस कदर खोखला किया है। दूसरे शब्दों में जेबकतरा सफेदपोश समाज की हकीकत दिखा गया। इस अवसर पर कवि भगवान प्रलय, साहित्यकार देवेन्द्र सिंह , सहित अन्य साहित्यकार व कलाप्रेमी दर्शक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ