इंटरसिटी में मध्यप्रदेश के कलाकारों पर हमला, डेढ़ दर्जन जख्मी


इंटरसिटी में मध्यप्रदेश के कलाकारों पर हमला, डेढ़ दर्जन जख्मी

May 03, 11:10 pm
भागलपुर स्टेशन पर घायल कलाकार 
 :
मंगलवार को 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी (बोगी संख्या-94606) में सीट पर बैठने के सवाल पर जमकर मारपीट हुई। बख्तियारपुर स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से आ रहे कलाकारों के साथ मारपीट की। इस घटना में पंकज वर्मा, शिरिश गोरिया, एसएस चौहान, रिनी, मर्शली सहित डेढ़ दर्जन महिला व पुरूष कलाकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमलावरों ने महिलाओं से चेन व पांच हजार रुपए भी लूट लिए। सभी कलाकार जबलपुर से यहां कला केन्द्र में आयोजित नाटक कार्यक्रम में अपने कला का प्रदर्शित करने आ रहे थे।
पीड़ित यात्रियों ने बताया कि वे लोग इस ट्रेन में पटना स्टेशन पर सवार हुए थे। रोज सफर करनेवाले दो तीन लोकल पैसेंजरों से सीट पर बैठने के सवाल पर विवाद हो गया। इसी दौरान लोकल पैंसेंजरों ने अपने लोगों को मोबाइल से इसकी सूचना दी और बख्तियारपुर स्टेशन के पास उन यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया गया। 70-80 की संख्या में लाठी-डंडे व हॉकी स्टीक से लैस उन यात्रियों के सहयोगियों ने उनलोगों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते इंटरसिटी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालांकि ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों की संख्या के सामने व्यवसायियों का हौसला पस्त हो गया। बांका जिले के मधाय गांव निवासी शिव शंकर साह ने बताया कि इस दौरान बोगी में भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। करीब बीस मिनट तक हतलावरों ने तांडव किया। इस दौरान पुलिस का कहीं पता नहीं था। किऊल स्टेशन पर जीआरपी को सूचित भी किया गया, लेकिन जख्मियों का इलाज कराना तक मुनासिब नहीं समझा। मारपीट की घटना को अंजाम देकर हमलावर आराम से चलते बने।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

sujhawon aur shikayto ka is duniya me swagat hai