आधुनिक प्रेक्षागृह बन जाए तो प्रतिभाओं को लगे पंख Jul 13, 11:43 pm बताएं भागलपुर, हमारे प्रतिनिधि: कला प्रेमी की जमीं पर सुसज्जित प्रेक्षागृह की कमी अब रंगकर्मियों को रास नहीं आ रही है। प्रेक्षागृह के नहीं रहने से प्रतिभाओं की हो रही पलायन पर युवा रंगकर्मियों ने अब संघर्ष का मन बना लिया है। बुधवार को इसकी शुरुआत धरने से हुई। रंगकर्मियों ने डीएम कार्यालय के आगे धरना देकर अपने दर्द से प्रशासन को अवगत कराया। धरने में रंगकर्मी डॉ. चंद्रेश, कुमार, चैतन्य प्रकाश, रिंटू, रीतेश, सूरज, विक्रम, सज्जन, दिवाकर, अतुल, हिमांशु, रोहित, स्नेहा, अमित, आनंद, रिंकु, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे। धरना के बाद रंगकर्मियों के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। डीएम ने रंगकर्मियों की पीड़ा पर संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल नाटकों के मंचन के लिए टाउन हॉल का उपयोग करने की सलाह दी। शाम में कलाकारों ने जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त अधिकारी जर्नादन कुमार के साथ टाउन हॉल का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा इस दिशा में निर्माण का भी आश्वासन डीएम ने दिया। भागलपुर में इतनी असुविधाओं के बावजूद कलाकार बड़े- बड़े संस्थानों में दाखिले ले रहे हैं। गणेश कुमार का पूणे स्थित फिल्म संस्थान में, भारतेन्दु नाटय एकेडमी लखनऊ में चैतन्य प्रकाश आदि पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि अभी हाल ही में रीतेश का चयन लखनऊ के नाट्य एकेडमी में हुआ है।

आधुनिक प्रेक्षागृह बन जाए तो प्रतिभाओं को लगे पंख

Jul 13, 11:43 pm
भागलपुर, हमारे प्रतिनिधि: कला प्रेमी की जमीं पर सुसज्जित प्रेक्षागृह की कमी अब रंगकर्मियों को रास नहीं आ रही है। प्रेक्षागृह के नहीं रहने से प्रतिभाओं की हो रही पलायन पर युवा रंगकर्मियों ने अब संघर्ष का मन बना लिया है।
बुधवार को इसकी शुरुआत धरने से हुई। रंगकर्मियों ने डीएम कार्यालय के आगे धरना देकर अपने दर्द से प्रशासन को अवगत कराया। धरने में रंगकर्मी डॉ. चंद्रेश, कुमार, चैतन्य प्रकाश, रिंटू, रीतेश, सूरज, विक्रम, सज्जन, दिवाकर, अतुल, हिमांशु, रोहित, स्नेहा, अमित, आनंद, रिंकु, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे। धरना के बाद रंगकर्मियों के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। डीएम ने रंगकर्मियों की पीड़ा पर संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल नाटकों के मंचन के लिए टाउन हॉल का उपयोग करने की सलाह दी। शाम में कलाकारों ने जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त अधिकारी जर्नादन कुमार के साथ टाउन हॉल का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा इस दिशा में निर्माण का भी आश्वासन डीएम ने दिया। भागलपुर में इतनी असुविधाओं के बावजूद कलाकार बड़े- बड़े संस्थानों में दाखिले ले रहे हैं। गणेश कुमार का पूणे स्थित फिल्म संस्थान में, भारतेन्दु नाटय एकेडमी लखनऊ में चैतन्य प्रकाश आदि पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि अभी हाल ही में रीतेश का चयन लखनऊ के नाट्य एकेडमी में हुआ है।

टिप्पणियाँ