मंजूषा चित्रकला संस्थान की स्थापना हो Aug 01, 10:04 pm बताएं भागलपुर, जागरण संवाददाता : दरभंगा में खुल रहे मधुबनी चित्रकला संस्थान की तरह अंग क्षेत्र की भक्ति एवं संस्कृति से जुड़ी लोक कला मंजूषा चित्रकला को विकसित किया जाए। इसके के लिए मंजूषा चित्रकला संस्थान की स्थापना भागलपुर क्षेत्र में भी करने की मांग राज्य सरकार से इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ने किया है। उन्होंने कला एवं संस्कृति मंत्री डा. सुखदा पांडे, स्वास्थ्य मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे तथा सांसद शाहनवाज हुसैन से इस मामले में पहल करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्थान के खुलने से इस कला से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। अभी इस कला को नाबार्ड द्वारा इस कला को विकसित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अंग क्षेत्र की इस लुप्त होती लोक कला को वरीय एवं मूर्धन्य चित्रकार स्व. चक्रवर्ती देवी ने परंपरागत चित्रकारिता के माध्यम से उकेरा था। एसोसिएशन ने केंद्रीय रेलमंत्री और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सभी बड़े स्टेशनों के रिटायरिंग रूम में इस चित्रकला को प्रदर्शित करने की मांग की है।

मंजूषा चित्रकला संस्थान की स्थापना हो

Aug 01, 10:04 pm
भागलपुर, जागरण संवाददाता : दरभंगा में खुल रहे मधुबनी चित्रकला संस्थान की तरह अंग क्षेत्र की भक्ति एवं संस्कृति से जुड़ी लोक कला मंजूषा चित्रकला को विकसित किया जाए। इसके के लिए मंजूषा चित्रकला संस्थान की स्थापना भागलपुर क्षेत्र में भी करने की मांग राज्य सरकार से इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ने किया है। उन्होंने कला एवं संस्कृति मंत्री डा. सुखदा पांडे, स्वास्थ्य मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे तथा सांसद शाहनवाज हुसैन से इस मामले में पहल करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्थान के खुलने से इस कला से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। अभी इस कला को नाबार्ड द्वारा इस कला को विकसित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अंग क्षेत्र की इस लुप्त होती लोक कला को वरीय एवं मूर्धन्य चित्रकार स्व. चक्रवर्ती देवी ने परंपरागत चित्रकारिता के माध्यम से उकेरा था। एसोसिएशन ने केंद्रीय रेलमंत्री और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सभी बड़े स्टेशनों के रिटायरिंग रूम में इस चित्रकला को प्रदर्शित करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ