ये काला रंग दलितों के साथ हर दिन होते अत्याचार का स्याह प्रतीक है.
यह काला रंग हमे याद दिलाता है की सदियों से दलितों- गरीबों के खिलाफ जारी उत्पीडन अभी कई सदी तक जारी रहेगी. ये काला रंग बतलाता है की हम अभिशप्त हैं लानत, शोषण और उत्पीडन के लिए .
यह काला रंग यह भी बतलाता है की गुजरात में आपकी पीठ पर लाठियां बरसेंगी, झारखंड छत्तीसगढ़ में आपको जल-जंगल से बेदखल कर दिया जाएगा और बिहार यूपी में आपकी पीठ पर राजसत्ता की चाबुक फटाक फटाक करती रहेगी.
ये स्याह काला रंग ही दलितों-पिछड़ों- मजलूमों- आदिवासियों-स्त्रियों -मुसलमानों का असली प्रतीक है..
भागलपुर में भूमिहीन दलितों की पीठ पर सत्ता ने लाठियां बरसायीं हैं . गरीबों,मजलूमों, गरीबों का खून सड़कों पर बहा है.
सूना है गरीबों के खून का रंग भी अब काला हो गया है. आओ हम सब खुद को काले रंग में रंग लेते हैं..
यह काला रंग हमे याद दिलाता है की सदियों से दलितों- गरीबों के खिलाफ जारी उत्पीडन अभी कई सदी तक जारी रहेगी. ये काला रंग बतलाता है की हम अभिशप्त हैं लानत, शोषण और उत्पीडन के लिए .
यह काला रंग यह भी बतलाता है की गुजरात में आपकी पीठ पर लाठियां बरसेंगी, झारखंड छत्तीसगढ़ में आपको जल-जंगल से बेदखल कर दिया जाएगा और बिहार यूपी में आपकी पीठ पर राजसत्ता की चाबुक फटाक फटाक करती रहेगी.
ये स्याह काला रंग ही दलितों-पिछड़ों- मजलूमों- आदिवासियों-स्त्रियों -मुसलमानों का असली प्रतीक है..
भागलपुर में भूमिहीन दलितों की पीठ पर सत्ता ने लाठियां बरसायीं हैं . गरीबों,मजलूमों, गरीबों का खून सड़कों पर बहा है.
सूना है गरीबों के खून का रंग भी अब काला हो गया है. आओ हम सब खुद को काले रंग में रंग लेते हैं..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
sujhawon aur shikayto ka is duniya me swagat hai