जेएनयू में जारी सामाजिक न्याय की लड़ाई को बामसेफ/मूलनिवासी संघ ने भी जताया अपना समर्थन। पटना में सड़कों पर उतर कर ब्राह्मणवादी कुलपति के खिलाफ सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए निलंबन झेल रहे छात्रों के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाते हुए कैंडिल जलाया। जेएनयू के दलित-वंचित छात्र पिछले 15 दिनों से नामांकन के वाइवा अंक का वेटेज कम करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आंदोलित हैं। किन्तु जेएनयू के वीसी ने छात्रों की जायज मांगों को अनसूना करते हुए 15 छात्र नेताओं को निलम्बित कर दिया है और वाइवा को शत- प्रतिशत कर दिया है।
लेकिन अच्छी बात यह है कि जेएनयू के इस आंदोलन को देश भर के विश्वविद्यालय कैम्पसों और कैम्पस के बाहर से सामाजिक न्याय के लिये संघर्षशील समूहों के समर्थन का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
लेकिन अच्छी बात यह है कि जेएनयू के इस आंदोलन को देश भर के विश्वविद्यालय कैम्पसों और कैम्पस के बाहर से सामाजिक न्याय के लिये संघर्षशील समूहों के समर्थन का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
sujhawon aur shikayto ka is duniya me swagat hai