वर्धा में जेएनयू कुलपति और HCU कुलपति का पुतला फूंका

जेएनयू के निष्काषित छात्रों के समर्थन में आज #अम्बेडकर_स्टूडेंट्स_फोरम के बैनर तले

जेएनयू कुलपति और HCU कुलपति का पुतला फूंका गया। जिस तरह से उच्च शिक्षा में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में विवि के शिक्षक अपने जानने वाले लोगों को साक्षात्कार में दिये जाने वाले इंटरव्यू में 30 अंक के माध्यम से अच्छे अंक लाने वाले बहुजन छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में पीछे कर देते हैं, जो किसी होनहार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से दूर रखने का षड्यंत्र है।
जिसमें अधिकतर बहुजन छात्र-छात्राएं ही इस 30 अंक के नियम से शिकार हो रहे हैं।
यह मामला एकमात्र जेएनयू का नहीं है, अपितु यह मामला पूरे देश के और भी कई उच्च शिक्षण संस्थानों का है।
जिसमें कई SC/ST और ओबीसी छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
भारत सरकार का इस मामले में दखल देने कि गुजारिश करते हैं। जेएनयू साथियों द्वारा चलाई जा रही मुहिम को पूरे देश में चलाया जाएगा जिससे पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में SC/ST और ओबीसी छात्र-छात्राओं के साथ धांधली न हो सके। पुतला दहन में वर्धा जिले के छात्र संगठन #बहुजन_स्टूडेंट_फ्रंट के कार्यकर्ता भी सामिल हुए।
 मुख्य मांगे........
1. निष्काषित सभी छात्र-छात्राओं का निलंबन तत्काल रद्द किया जाए।
2. पीएचडी के इंटरव्यू में 30 अंक से घटाकर 10 अंक किया जाए।

टिप्पणियाँ