संदेश

मीडिया में दलित ढ़ूंढ़ते रह जाओगे

दलित राजनीति भले ही लंगड़ी हो, उसे बढ़ाना जरूरी- प्रकाश अंबेडकर

2001 की गणना के मुताबिक देश की कुल आबादी के 16.2 फीसदी दलित हैं. अनूसूचित जाति की कुल आबादी के 80 फीसदी (79.8) लोग गांव में रहते हैं. दलित आबादी में लड़कों में शिक्षादर 31.48 व लड़कियों में 10.93 फीसदी है. एक हालिया सर्वे के मुताबिक हर 18वें मिनट में दलित उत्पीड़न होता है.

क्‍या दलित नाट्य समारोह रंगमंच को विभाजित करेगा?

11 साल पहले कैसे मर गए साईं बाबाः तस्लीमा